आज हम आपको हमारी पोस्ट में कॉलेज स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज 2023 के बारे में जानकारी देंगे। यह Business Idea वह आइडिया है जिसमें आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपके पास अपना एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। साल 2022 से घर में रहकर Online work करने पर ज्यादा जोर दिया गया।
इस साल ही हमें यह भी ज्ञात हुआ कि घर बैठकर भी हम Internet के द्वारा काम कर सकते हैं। हमारी इस पोस्ट में जो बिजनेस आइडियाज आपको बताए जाएंगे। आपको उनसे संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। इसलिए हमारी इस पोस्ट कोआप ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें। ताकि आप इन ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज के सभी अहम पहलुओं को जान सके।
कॉलेज स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज 2023
Blogging –
दोस्तों अगर घर बैठकर काम करने के सबसे सुरक्षित तरीकों की बात करें। तो आज गूगल का Blogger प्लेटफार्म सबसे सुरक्षित माना गया है। ब्लॉगर जिसमें आपको एक भी पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप लिखने के शौकीन हैं तो आप ब्लॉगर पर अपना अकाउंट बनाकर कमाई कर सकते हैं।
Blogging का अर्थ आर्टिकल लिखने से है आप अपनी Writing skill में माहिर है। तो ब्लॉगर प्लेटफार्म सिर्फ आपके लिए ही बना है। ब्लॉगिंग में अपने आर्टिकल के द्वारा लोगों को जानकारी मुहैया करवाई जाती है।
ब्लॉगिंग के आज सबसे ज्यादा चर्चित दो प्लेटफार्म है। इन दोनों प्लेटफार्म पर आप अपने आर्टिकल लिखकर पैसे Earn सकते हैं।चलिए इन दो प्लेटफार्म के बारे में भी जानते हैं
ब्लॉगर(Blogger)
ब्लॉगर गूगल का प्लेटफार्म है और यह बिल्कुल फ्री है। आपके पास अगर पैसों की कमी है या आप एक कॉलेज Student है। तो आप ब्लॉगर को अपनी कमाई का साधन बना सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार के खर्चे की जरूरत नहीं। इसमें आपको गूगल अपनी सभी सेवाओं को फ्री में उपलब्ध करवाता है। अगर आप अपने ब्लॉग को एक अलग पहचान देना चाहते हैं तो आप इसमें एक Domain को जोड़ सकते हैं।
इसके लिए आपको Domain देने वाली Website से डोमेन को खरीदना होगा और अपने ब्लॉग को उस डोमेन के साथ जोड़ना होगा। अगर आप डोमेन को नहीं खरीद सकते तो आपको ब्लॉगर के द्वारा दिए गए Yourblogname.blogspot.com के साथ फ्री में काम करते हैं। ब्लॉगर आपको अपने ब्लॉग के नाम के पीछे Blogspot देता है। जो कि ब्लॉगर का खुद का डोमेन होता है।
अगर आप डोमेन को अपने ब्लॉग से जोड़ लेते हैं तो आपके ब्लॉग का यूआरएल इस प्रकार होगा YourBlogName.com ब्लॉगर में आपको किसी भी प्रकार की Web Hosting खरीदने की जरूरत नहीं होती। गूगल आपको Free में सब कुछ प्रदान करता है।आप ब्लॉगर पर आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉगिंग बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
वर्डप्रेस(WordPress)
वर्डप्रेस यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जिसको बड़ी बिजनेस कंपनीज भी अपने आर्टिकल लिखने के लिए यूज करती है। परंतु वर्डप्रेस मे कुछ भी फ्री नहीं है। इसके लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी ही इसमें आपको एक वेब होस्टिंग को खरीदना होगा जो कि थोड़ी महंगी होती है। वर्डप्रेस के लिए आपको SSL Certificate को भी खरीदना होता है। आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को सुरक्षित कनेक्शन देने में काम आता है। आपको इसमें अपनी किसी आर्टिकल को लिखने में यूज होने वाले Settings जैसे कि S.E.O संबंधी चिंता करने कीकोई जरूरत नहीं होती ।
आपको इसमें Plug-ins को खरीदना होता है। जो कि अपने आप आपके आर्टिकल को सर्च इंजन में Rank करवा देते हैं। परंतु इन सब चीजों को आपको पैसे देकर खरीदना होगा। फेसबुक के भी ब्लॉग wordpress पर ही बने हैं। क्योंकि ब्लॉगर के मुकाबले वर्डप्रेस में सभी चीजों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
दोस्तो आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी एक प्लेटफार्म को जून सकते हैं और अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं और अपने Blogging Career की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ऑफिस की जरूरत नहीं पड़ती। आप घर बैठकर भी ब्लॉगिंग को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से शुरू कर सकते हैं।
2. कंटेंट राइटिंग(Content Writing)
दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं Content writing क्या होता है
आप Internet पर किसी चीज को खोजते हो तो आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाती हैं और हम उन वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो हमें अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न का पूरा विवरण मिल जाता है। यह ही कंटेंट होता है और कंटेंट राइटिंग यानी हम किसी वेबसाइट केलिए Content लिख सकते हैं। बदले में हमें कंटेंट लिखने के पैसे मिल जाते हैं। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो कि लोगों से अपने लिए कांटेक्ट को लिखवाती है। इन वेबसाइट पर आप अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स को पोस्ट कर सकते हैं और Money Earn कर सकते हैं।
दोस्तों Content Writing चाहे आप एक कॉलेज स्टूडेंट हो या आप एक हाउसवाइफ आप घर बैठकर थोड़ा समय बचाकर पोस्ट को लिख सकते हैं और महीने में ज्यादा से ज्यादा कंटेंट लिखकर 20 से ₹25000 आराम से कमा सकते हैं।
दोस्तों इंटरनेट पर आज जो भी आर्टिकल को पढ़ते हैं। वह हमारे और आप जैसे कंटेंट राइटर से ही लिखवाए हुए होते हैं। जो लोग उन वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखते हैं। वह ₹4 प्रति शब्द के हिसाब से पैसे लेते हैं एक हजार शब्द एक आर्टिकल के लिए उपयुक्त होते हैं तो इस तरह से लोग कंटेंट राइटिंग के द्वारा पैसे कमाते हैं। दोस्तों अगर आप जल्द से जल्द मनी अर्न करना चाहते हैं तो Content राइटिंग आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
कॉलेज स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज 2022
भाषा के आधार पर कंटेंट राइटिंग –
अगर आप एक हिंदी Content writer है तो आपको हिंदी में आर्टिकल लिखने के इंग्लिश के मुकाबले कम पैसे मिलेंगे। परंतु अगर आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी है। आप इंग्लिश में अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं तो आप ज्यादा पैसे Earn कर सकते हैं। क्योंकि इंग्लिश भाषा विश्व के हर देश में बोली जाती है। इसीलिए कंटेंट राइटर इंग्लिश में आर्टिकल लिखने के ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं।
Content Writer कैसे बने-
दोस्तों कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको भाषा की पूरी जानकारी जरूरी है। आप जिस भी भाषा में कंटेंट लिखते हैं। वह आपको आनी चाहिए। दोस्तों कंटेंट लिखने में आपकी रूचि होना भी बहुत जरूरी है। अगर आप सिर्फ पैसे के लिए कंटेंट को लिखते हैं तो अवश्य आप अपनी बेस्ट service अपने ग्राहक को नहीं दे पाएंगे।
इसलिए आर्टिकल लिखने में आपका Interest होना बहुत जरूरी है। किसी भी टॉपिक पर लिखने से पहले उसके बारे में रिसर्च कर ले और यह जानने की कोशिश करें। कि आप उस टॉपिक के बारे में लोगों को क्या खास बता सकते हैं। जरूरी बात दोस्तों आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल कहीं से भी कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए। आप हमेशा अपना खुद का आर्टिकल लिखें।
दोस्तों अच्छा होगा अगर आपको SEO( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) की जानकारी हो। आप SEO Friendly पोस्ट लिखना जानते हो। आप को सही तरह से Keyword Placement करनी आती हो। वर्तमान में SEO Friendly आर्टिकल लिखने वाले Writers की मांग बहुत ज्यादा है। इसलिए SEO के बारे में भी ज्ञान अवश्य लें।
वे वेबसाइट जो कंटेंट लिखवाती है-
दोस्तों नीचे दी गई वेबसाइट है जिन पर आप कंटेंट लिखकर पैसे अर्न कर सकते हैं। दोस्तों आप अगर किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना चाहते हैं तो आप Freelancer.com पर जाकर कंटेंट राइटिंग जॉब्स भी देख सकते हैं।
- https://expertcolumn.com
- https://www.boddunan.com
- https://writingcreek.com
- https://www.writterbay.com
- https://www.constant.writer.com
3. डाटा एंट्री(Data Entry)
दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि आखिर डाटा एंट्री का मतलब क्या होता है। Data entry में डाटा को एंटर किया जाता है। आपको डाटा दिया जाता है। किसी फाइल में या किसी Pdf फाइल में आपको उनमें से डाटा को एंटर करना होता है या आप डाटा को अपडेट भी कर सकते है।
डाटा को एंट्री करने के लिए इसमें कई प्रकार के Software का उपयोग किया जाता है। डाटा एंट्री में प्रयोग में लाए जाने वाले सॉफ्टवेयर जैसे Excel,Ms Word आदि डाटा एंट्री में जिन सॉफ्टवेयर को प्रयोग में लाया जाता है।
आपको उन सभी सॉफ्टवेयर का सही तरह से यूज़ करना आना चाहिए। डाटा एंट्री का अगर आपको किसी बैंक में काम मिलता है तो आपको उस बैंक के सॉफ्टवेयर को यूज करना आना चाहिए। इसके साथ ही आप जिस भाषा में भी डाटा एंट्री करते हैं। उस भाषा के बारे मेंआपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। डाटा एंट्री के द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आप इंटरनेट पर Data Entry Jobs लिखकर सर्च कर सकते हैं।
आपको हजारों डाटा एंट्री जॉब्स मिल जाएंगी। दोस्तों आप किसी स्कूल या कॉलेज में डाटा एंट्री करने की नौकरी कर सकते हैं।अगर आप घर बैठकर डाटा एंट्री जॉब करना चाहते हैं तो आप Freelancer.com पर डाटा एंट्री जॉब सर्च करें। आपके सामने डाटा एंट्री जॉब्स की पूरी लिस्ट आ जाएगी। डाटा एंट्री Student के लिए पैसा कमाने का एक बेहतरीन आईडिया है।
4. एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग में हम अपने ब्लॉग वेबसाइट या फेसबुक पेज के द्वारा किसी दूसरी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज ब्लॉग या वेबसाइट पर Promote करते हैं। दोस्तों आज हर Youtube पर अपने वीडियोस बनाने में उपयोग में लाए जाने वाले प्रोडक्ट का नीचे डिस्क्रिप्शन में उनको खरीदने का एक लिंक देता है। वह एफिलिएट लिंक होता है।
दोस्तों अगर आप उस लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उस यूट्यूबर को आपके द्वारा खरीदे गए Product की कीमत में से कुछ कमीशन कंपनी के द्वारा दी जाएगी। दोस्तों यूट्यूब पर अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यह लिंक इसलिए देते हैं।क्योंकि लाखों लोग उनकी वीडियोस को देखते हैं।
और इसलिए जो लोग उस वीडियोस में यूज किसी सामान या प्रोडक्ट को पसंद करते हैं। वह नीचे डिस्क्रिप्शन में जाकर उस सामान को Purchase कर लेते हैं। इसे आपको एक अच्छा प्रोडक्ट मिल जाता है। क्योंकि उस यूट्यूबर ने उस सामान को उस वीडियो बनाने में यूज में लाया हुआ होता है और उसको कमीशन मिल जाती है।
दोस्तो लाखों लोगों ने उसकी वीडियोस देखे होने के कारण हजारों लोग उस प्रोडक्ट को नीचे Description मे दिए गए लिंक से परचेस कर लेते हैं। जिससे एक अच्छी इनकम इकट्ठी हो जाती है।
दोस्तों आप Affiliate Marketing Website और फेसबुक के द्वारा भी कर सकते हो। इसमें आपको जिस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर अपने वेबसाइट पर डालते हैं और उस पर से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।
Algorithm क्या है? प्रकार और विशेषताएं
एफिलिएट मार्केटिंग शॉपिंग वेबसाइट–
- Amazon Associates
- Ebay Partner
- Clickbank
- Shopify Affiliate Program
5. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
दोस्तों फ्रीलांसिग का सीधा मतलब घर बैठकर काम करना। आप अगर अपनी किसी Skill में माहिर है तो आप एक freelancer बनकर घर बैठ कर काम कर सकते हो। आप अपनी स्किल के आधार पर पैसे चार्ज कर सकते हो मान लीजिए। आप एक Graphic Designer है तो आप Freelancer.com साइट पर ग्राफिक डिजाइनिंग की नौकरी कर सकते हो।
अगर आप अच्छे आर्टिकल लिखना जानते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग जॉब कर सकते हो। ऐसे ही बहुत से ऑनलाइन Work है जो आप फ्रीलांसर बनकर फ्रीलांसिग वेबसाइट पर कर सकते हो। आप अपने काम के हिसाब से अपने पैसे चार्ज कर सकते हो।
Freelancing Websites-
- Upwork
- Designhill
- Toptal
- We work Remotely
- Behance
( यह वह वेबसाइट है जिस पर आप As a Freelancer work कर सकते हो आपको जो भी काम आता है आप इन वेबसाइट पर उसकाम से संबंधित जॉब कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो)
Students Freelancing Jobs lists-
दोस्तों अब हम आपको वह Work बताते हैं जो कि स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं। बस आप इस काम में माहिर होने चाहिए या आप नीचे बताए गए किसी भी एक वर्ग को चुनकर उस काम को सी सकते हो आप इनमें से किसी भी वर्क को आसानी से 1 से 2 महीने में सीख सकते हो–
- राइटर
- एडिटर
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वेब डेवलपर
- ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन
- वीडियो कैप्शनिंग
- वॉइस ओवर वर्क
- वीडियो एडिटिंग
- फोटोग्राफी
- टीचिंग इंग्लिश
- ट्रांसलेशन
- डाटा एंट्री
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- सेलिंग आर्ट
निष्कर्ष–
तो दोस्तों आज हमें अपनी इस पोस्ट में कॉलेज स्टूडेंट के लिए बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज 2023 के बारे में बताया और ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग ,डाटा एंट्री, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसर से संबंधित एवं बातों को जाना हम आशा करते हैं कि आपको हमारीयह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं