दोस्तों आज हम आपको Fiberglass Business के बारे में पूरी जानकारी अपनी इस पोस्ट के जरिए देंगे। फाइबर ग्लास से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं और आज के समय में इस तरह के बिजनेस की डिमांड भी बहुत है। अगर आप Low Cost Business को शुरू करना चाहते हैं तो Fiberglass Low Cost Business idea है जो कि बहुत ज्यादा कमाई आपको करा सकता है।
देखिए यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है। जिसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है। परंतु इस बिजनेस को करने वाले बहुत कम लोग हैं। इसलिए इस तरह के बिजनेस को आप अपने शहर,गांव में भी कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं Fiberglass क्या होता है?
फाइबरग्लास क्या होता है?
फाइबर ग्लास एक प्रबलित प्लास्टिक होता है यानी कि ऐसा प्लास्टिक जिसके बल को बढ़ाया हुआ हो। यह फाइबरग्लास को बुने हुए पदार्थ से बना होता है। जिसमें कि बहुत से रेशे होते हैं और यह जो रेशे होते हैं वह कांच के रेशों से जुड़े होते हैं। जिन्हें केमिकल की सहायता से एक दूसरे के ऊपर रखकर जोड़ा जाता है।
फाइबरग्लास का उपयोग कहां किया जाता है?
दोस्तों फाइबरग्लास बहुत ही मजबूत हल्के होते हैं। जिन्हें भिन्न–भिन्न जटिल पदार्थों को और शीट्स को जोड़कर बनाया जाता है। Fiberglass का उपयोग हम छत बनाने में,कुर्सियां बनाने में,शेड बनाने में,नौका बनाने में,दरवाजे बनाने में आदि में कर सकते हैं। फाइबरग्लास से नई नई चीजें भी आज कर बनाई जा रही है जैसे कि स्टेडियम में लगने वाली कुर्सियां,दरवाजे,गमले भी शामिल हैं
Fiberglass Business को कैसे शुरू करें?
दोस्तों फाइबरग्लास बिजनेस को आप Low Cost Business यानी कि कम पैसों में शुरू होने वाला बिजनेस भी कह सकते हैं। वह कैसे तो चलिए बताते हैं। दोस्तों अगर आपके पास कम पैसे हैं और आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप एक कांट्रेक्टर के जैसे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जिसमें सिर्फ आपको फाइबरग्लास को कैसे बनाया जाता है। इसकी विधि पता होनी चाहिए और आपको Fiberglass बनाना आना चाहिए।
आप किसी व्यक्ति से फाइबर ग्लास बनाने का ठेका ले सकते हैं। जितना दूसरे व्यक्ति आपको फाइबर ग्लास बनाने को कहेगा आपको उतने फाइबरग्लास शीट उनको तैयार करके देने होंगे। अब यह काम अपने घर में भी कर सकते हैं या आपके पास कोई प्लॉट खाली पड़ा हो आप वहां भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
• दूसरा तरीका
अगर आपके पास पर्याप्त पैसे हैं तो आप एक बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको लेबर को इकट्ठा करना होगा और उन्हें काम समझाना होगा। आपको इसमें थोड़ा समय जरूर लग सकता है। परंतु आपको आगे जाकर इस काम में ज्यादा कमाई अवश्य होगी। शुरू-शुरू में आप अपने द्वारा बनाई गई। Fiberglass को अपने आसपास के लोहे के गेट बनाने वालों यानी किवेल्डिंग करने वालों को भी बेच सकते हैं।
धीरे–धीरे आप फाइबरग्लास की कुछ अलग अलग तरह की आइटम्स बनाएं।जिसमें कुर्सियां,गमले,नोकां जो कि मजबूत होती है। आज ऐसी चीजें भी फाइबरग्लास के द्वारा बना सकते हैं। अपनी एक फाइबर ग्लास कंपनी बनाएं। जिससे लोगों का आप के प्रोडक्ट्स के ऊपर विश्वास बढ़ेगा जिससे लोग आपको काम देंगे।
- गूगल ऐडसेंस क्या है? जाने ब्लॉग पर Adsense Approvel कैसे ले।
- Top 10 Highest Paid Youtubers of 2020 In Hindi
फाइबरग्लास बिजनेस से कितना कमा सकते हैं?
Fiberglass Business को अपनी मार्केटिंग करने में थोड़ा समय जरूर लग जाता है। परंतु जिस तरह से आपकी कंपनी पुरानी होने लग जाती है। उस तरह से आप की पकड़ मार्किट में बनने लग जाती है। इस Business से आप सालाना 80 हजार से 90 हजार तक कमा सकते हो और डस की संख्या को बढ़ने पर इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। आप अपने प्रोडक्ट को एक शहर से दूसरे शहर में भी देखें और अपनी कंपनी की मार्केटिंग करें।
Conclusion ( निष्कर्ष )
आखिर में दोस्तों फाइबर ग्लास बिजनेस कमाई का अच्छा तरीका आपके लिए साबित हो सकता है। यह ऐसे बिजनेस होते हैं जो कि थोड़ा समय तो अवश्य लेते हैं। परंतु अगर आपने अपने ग्राहक का दिल जीत लिया उनको आपके फाइबर की क्वालिटी पसंद आ गई। आप का कस्टमर आपके अलावा कहीं से भी खरीदारी नहीं करेगा। आप इसमें अपना व्यवसाय बेझिझक शुरू कर सकते हैं।
* अगर आपको हमारी यह पोस्ट Fiberglass Business को कैसे शुरू करें पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें और अपने सुझाव हमें कमेंट के जरिए और बताएं।
मै एक artist हु मैं 2साल से fibergalss से costomisze मूर्ति ,फाउंटेन बनाने का काम करता हु अगर आप किसी को भी मेरे धंधे में interst हो तो मैसेज कर सकते है और सर जिनका ये पोस्ट है आप से मैं बात करना चाहता हु कृपया आपको जब भी समय मिले आप मुझे व्हाट्सएप कीजिएगा मेरा नंबर 7470885559
प्रियांशु, कॉमेंट करने के लिए आपका शुक्रिया अगर आप हमसे बात करना चाहते है आप हमें ईमेल कर सकते है।🙂
आपका Fiberglass business बहुत ज़्यादा बढ़े। हम यह कामना करते है। आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है। हमें yoabby2011@gmail.com ईमेल के ज़रिए संपर्क करे । कॉमेंट करने के लिए आपका शुक्रिया 🙂
Main fibre glass ka Dor Gamla and fountain banana chahta hun kripya aap Hamari madad Karen
Fibre glass door fountain banana chahta hun