Single Niche क्या है? अपना Single Niche Blog कैसे बनाएँ? (10 Pro Tips)

नमस्कार दोस्तों, अगर आपका सपना है ब्लॉगिंग मे करियर बनाने का तो आपको Blogging Niche के बारे में जानना चाहिए।

आज हम इस लेख में Blog Niche के तीन प्रकारों में से जिसे Single Niche कहते है। के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Single Niche Blogging से जुड़ी हर जानकारी इस लेख में मिलेगी।

अपना ब्लॉगिंग करियर शुरू करने से पहले हमें यह सोचना होगा कि हम किस Niche पर अपना ब्लॉग बनाए और वह या तो Single Niche, Multi Niche या फिर Micro Niche में से एक हो सकती है।

अपने ब्लॉग पर लेख पढ़ने आए यूजर्स को सही दिशा और ज्ञान किसी विषय पर देना आपके द्वारा चुनी गई Niche पर निर्भर करता है।

आज नये ब्लॉगर Niche से संबंधित कई सवालों का जवाब इंटरनेट पर ढूंढते हैं। जैसे कि किस Niche पर कमाई सबसे ज्यादा है? किस Niche Blog में ज्यादा फायदा है?

ध्यान दें नया ब्लॉग बनाने से पहले आपको हर Blogging Niche के बारे में गहरा अध्ययन करना चाहिए। चाहे वह Multi Niche हो या फिर Single Niche अगर आपने कई अलग अलग विषयों पर ब्लॉग बनाया और कड़ी मेहनत करने के बाद भी अच्छे परिणाम प्राप्त ना हुए तो आप निराश हो सकते हैं।

हमने Blog Niche पर भी लेख लिखे है। आप यहां क्लिक करके लेख को पढ़ सकते है:

खैर आज हम इस लेख में Single Niche क्या है? अपना Single Niche Blog कैसे बनाएं? और इस पर किस तरह से आर्टिकल लिखे जाते हैं। सिंगल निश पर काम करना फायदेमंद है या नहीं समेत तमाम सवालों का जवाब इस लेख में दिया है।

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि Single Niche के बारे में इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपसे इससे से संबंधित कोई जानकारी ना छूटे।

सामग्री की तालिका::

Niche का मतलब क्या है?

Niche का मतलब होता है- ऐसा टॉपिक या विषय जिसके बारे में ब्लॉग पर लेख लिखे जाते है। जिससे लेख पढ़ने आये यूजर जान पाते है कि इस ब्लॉग पर किस विषय से संबंधित लेख पढ़ने को मिलेंगे।

Niche को उदाहरण के साथ समझते है। जैसे आप हमारे ब्लॉग पर ब्लॉगिंग के बारे में लेख पढ़ने आये है। जिसका मतलब है कि इस ब्लॉग कि Niche यानि टॉपिक “ब्लॉगिंग” है। ठीक इसी तरह अलग-अलग टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जाते है उनपर लेख लिखे जाते है। जो Niche के विभिन्न प्रकारों में से एक होते है जैसे: Multi Niche, Single Niche और Micro Niche.

इस ब्लॉग पर आपने ज़रूर नोटिस किया होगा कि हमने कई अलग-अलग टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है। जैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, गेमिंग। जिसका मतलब है की हमारा ब्लॉग Multi Niche ब्लॉग है। यानी इस ब्लॉग पर Multi Topic पर लेख पढ़ने को मिलेंगे।

Single Niche क्या है?

Single Niche Blog Kya Hai


सरल भाषा में, Single का अर्थ होता है “केवल एक” और Niche का हिंदी अर्थ होता है “अनुकूल या उपायुक्त” यानि की Single Niche Blog में किसी एक विशेष टॉपिक या विषय से संबंधित लेख लिखे जाते है। जो आपके अनुकूल यानि उस Niche Topic में आपकी रुचि और ज्ञान हो।

Single Niche आधारित ब्लॉग पर ऐसे विज़िटर्स आर्टिकल पढ़ने आते है। जो किसी एक विषय से संबंधित लेख पढ़ना चाहते है। साथ ही अगर आपकी किसी ऐसे विशेष टॉपिक को लेकर रुचि और ज्ञान हो तो आप Single Niche पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।

उदाहरण के लिए- अगर आप कुकिंग के बारे में जानकारी रखते है। जैसे ख़ाना बनाना और नये नये स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में रुचि है तो आप एक Single Niche आधारित Cooking Blog बना सकते है।

जिस पर फ़ूड रेसिपी, डाइट और फ़ूड के बारे में अलग-अलग तरह की जानकारी दे सकते है। परन्तु वह पूरा ब्लॉग Single Topic यानि Food से ही संबंधित होगा। जिसे Single Niche Blog कहा जाता है।

Single Niche पर बने ब्लॉग्स के उदाहरण:

  1. Moz.Com (सर्च इंजन ऑप्टिमिज़ेशन)
  2. Shoutmeloud.Com (ब्लॉगिंग)
  3. Moneycontrol.Com (बिज़नेस एंड फाइनेंस)
  4. labnol.Org (टेक्नोलॉजी)

Single Niche Category क्या होती है?

किसी भी Single Niche टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से पहले उस Niche Topic से संबंधित कई कैटेगरी बनानी होती है। जिससे ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने आये यूजर यह समझ पाते है कि इस ब्लॉग पर उस एक टॉपिक से संबंधित अलग-अलग कैटेगरी में आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे।

आसान उदाहरण से समझते है- जैसे की आपने Health Niche पर ब्लॉग बनाया। अब Health Niche से संबंधित कई टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखेंगे। ऐसे में आप Weight Loss, Nutrition, Diet. जैसी Health Categories बनायेंगें। जिससे विज़िटर्स Health Single Niche से संबंधित अलग-अलग टॉपिक पर लेख पढ़ेंगे।

परंतु पूरा ब्लॉग Health से संबंधित ही होगा। जिस पर Health Categories बनाई गई है। जिसका मतलब वह जो Health Niche के टॉपिक्स को अलग-अलग Categories में बाँटा गया है। वह उस ब्लॉग की Single Niche Categories कहलाती है।

ब्लॉग बनाने संबंधी अन्य लेख:

अपना Single Niche Blog कैसे बनाएँ?

अपना Single Niche Blog कैसे बनाएँ?

जैसा कि आप जानते ही हैं कि किसी भी Niche पर ब्लॉग बनाने से पहले उस विशेष Niche Topic के बारे में रिसर्च करना बेहद जरूरी है।जिससे हम जान पाएंगे कि उस Niche Topic पर बनाया गया Single Niche Blog हमारे लिए फायदेमंद भी होगा या नहीं।

खासतौर पर Single Niche पर बने ब्लॉग के लिए रिसर्च और एक रणनीति के तहत काम करना बेहद जरूरी है। जिसका कारण है कि आप किसी एक टॉपिक पर ही लेख लिखेंगे। उस टॉपिक से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी अपने ब्लॉग पर आए विजिटर्स को देंगे।

ऐसे में अगर आप उन्हें किसी यूनिक या इनफॉर्मेटिव तरीकों से जानकारी मुहैया नहीं कराओगे तो उस वह उस टॉपिक से संबंधित दूसरे ब्लॉग पर लेख पड़ेंगे।

Single Niche Blogs पर लोग सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं और लंबे समय तक ऐसे ब्लॉग्स से जुड़े रहते है। इसलिए अपने ब्लॉग पर बाकी दूसरे ब्लॉग्स से यूनिक और गहराई से कंटेंट लिखें।

जिससे यूजर आपके आर्टिकल्स से प्रभावित हो और आपके ब्लॉग को बुकमार्क में सेव करें। अगर आपको Single Niche Blog बनाने संबंधी जरूरी बातों का नहीं पता तो हम आपको Niche Topic चुनने संबंधी जानकारी देने जा रहे हैं। Single Niche Blog बनाते वक्त यह जानकारी ध्यान में रखें।

Single Niche Blog बनाने हेतु ध्यान देने योग्य ज़रूरी बातें:

  1. ब्लॉग का नाम और डोमेन सही चुनें
  2. अपनी Niche से मिलती जुलती Categories बनाएँ
  3. अपने पैशन (जुनून) को समझें
  4. अपने Single Niche Blog का भविष्य सोचें
  5. किन तरीक़ों से Blog Monetize करेंगे
  6. सही Niche Keyword को खोजें
  7. अपने Niche से संबंधित Category पर ध्यान दें

1. ब्लॉग का नाम और डोमेन सही चुनें

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कंपनीज उस बिजनेस से संबंधित Unique Name ढूँढने पर सबसे ज्यादा समय और ध्यान देते हैं।क्योंकि किसी बिजनेस के लिए उसका नाम ही इंटरनेट पर उसकी पहचान होगा यानी एक ‘Brand’ की तरह सबसे Unique Name चुना जाता है।

ठीक इसी तरह एक ब्लॉग से आप पैसे कमाएंगे और उसे एक बिजनेस के तौर पर आगे जारी रख सकते हैं। इसलिए जितना ज्यादा समय हो ब्लॉग का नाम सोचने में दें जो आपका ‘Business Brand’ होगा।

ध्यान दें: ऐसा यूनिक ब्लॉग नेम चुने जो पहले से किसी ब्लॉग ने ना रखा हो। इसके अलावा जिस Niche Topic पर आप ब्लॉग बनाएंगे। उससे संबंधित Keyword आपके ब्लॉग में होना चाहिए। जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) की दृष्टि से बेहद फायदेमंद होगा।

उदाहरण के लिए: आप “कुकिंग” पर ब्लॉग बना रहे हैं। उस कुकिंग ब्लॉग का नाम इस तरह आप रख सकते हैं। “Cookingwith(Yourname)” कहने का भाव है की आपका Niche Keyoword ब्लॉग टाइटल नेम में होना चाहिए।

Single Niche ब्लॉग्स में Niche Topic के आधार पर Blog Name रखना ज्यादा सही रहता है। जिससे सर्च इंजन आसानी से जान पाते है कि ब्लॉग किस Niche के आधार पर रैंक करना चाहिए। ‘Cookingwith(Yourname)’ में “कुकिंग” आपकी ‘Niche’ और ‘Niche Keyword’ को संदर्भित करता है। जो Blog Seo की दृष्टि से फायदेमंद है।

Blog Name चुन लेने के बाद अक्सर ज्यादातर नये ब्लॉगर Blog Domain चुनने में लापरवाही दिखाते हैं यानी अगर .In या .Net कम कीमत पर मिल रहा है तो उसी को वह खरीदते हैं।

सलाहअनुसार: ऐसा ना करें आप ब्लॉग एक बार बनाते हैं। ऐसे सबसे पहली प्राथमिकता .Com वाले डोमेन को ही दें। खासकर Single Niche ब्लॉग्स पर Unique Name और डॉट कॉम डोमेन होने पर विजिटर्स विश्वास के साथ ब्लॉग्स को पढ़ते हैं।

हालांकि आपको अपने ब्लॉग नेम से संबंधित सभी डोमेन को खरीदना चाहिए। जिसे कोई दूसरा व्यक्ति आपके ब्लॉग की नकल ना कर सके।बता दें कि अगर आप किसी विशेष भाषा और देश को टारगेट कर ब्लॉग बना रहे हैं। तो आप .In डोमेन खरीद सकते हैं।जो इंडिया में रैंक करवाने हेतु लाभकारी है।

ठीक इसी प्रकार अलग-अलग के देशों के हिसाब से अलग-अलग डोमेन होते हैं। तो वहीं अगर .Com डोमेन ब्लॉग नेम नहीं मिल रहा है तो आप किसी दूसरे डोमेन को खरीद कर उस पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

2. अपनी Niche से मिलती जुलती Categories बनाएँ

अपने बनाए Single Niche ब्लॉग पर उसपर Niche Topic से संबंधित अलग-अलग कैटेगरी बनाना बेहद जरूरी है। जिसे Niche Category कहते हैं। जो आपकी Niche से संबंधित होती है।

मान लीजिए अपने ‘ब्लॉगिंग’ Niche पर Single Topic Blog बनाया। जिस पर आप सिर्फ ‘ब्लॉगिंग’ के बारे में बताएंगे। ऐसे में आपको ‘ब्लॉगिंग निश’ से संबंधित मिलते-जुलते टॉपिक्स को अलग-अलग श्रेणियों (Categories) में बांटना होगा।

जैसे: Blog Seo, Make Money Blogging, Web Hosting, Blogging Guide, Deals इत्यादि। अब यह सब होगा तो Single Niche यानी “ब्लॉगिंग” से संबंधित। परंतु विजिटर्स के लिए अलग-अलग कैटेगरी में उस कैटेगरी से संबंधित लेख लिखना सहायक सिद्ध होता है।

जिससे यूजर और गूगल सर्च इंजन को समझने में आसानी होगी कि आपका ब्लॉग Single Niche पर आधारित है या नहीं। बता दें कि Single Niche Blogs को गूगल रैंकिंग फैक्टर के अनुसार अच्छी रैंकिंग हासिल होती है।

3. अपने पैशन (जुनून) को समझें

जैसे कि आप जानते हैं कि Single Niche Blogs पर एक ही टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिखने होते हैं। इसमें ज्यादा आर्टिकल चुनी गई Single Niche से संबंधित लिखने होते हैं।

यह समझे कि ब्लॉगिंग में सफलता देरी से ही सही परंतु मिलती जरूर है। जिसमें ध्यान देने योग्य जरूरी बात है कि आप लोगों को कैसी जानकारी अपने कंटेंट के जरिए मुहैया करा रहे हैं।

साथ ही आपको लिखना पसंद हो। क्योंकि ब्लॉगिंग में अच्छी कमाई करना सिर्फ 6 महीने या साल तक का काम नहीं हर लेख को बेहतरीन तरीके से दूसरों से अलग बनाना जैसी बातें शामिल होती है। अगर आप में यह Qualities होती है। तो आप निश्चित ही अपने ब्लॉग में सफल जरूर होंगे।

दूसरी बात अपने ब्लॉग की Single Niche को चुनते वक्त ध्यान रखें कि आपको उस टॉपिक पर लिखना पसंद हो, नई-नई जानकारी प्राप्त करना और उसपर लिखना और ब्लॉग रीडर्स को जानकारी देना पसंद हो।

मान लीजिए आपने ‘Technology Niche’ को बाकी दूसरे ब्लॉगर्स की तरह अच्छी कमाई देखकर चुना है। परंतु ऐसे टॉपिक के बारे में ना तो आपको रुचि ना ही कुशलता। तो ऐसे में ब्लॉगिंग के शुरू में ही यह बड़ी गलती साबित होगी।

जिसका कारण हो सकता है कि ऐसे Single Topic Blogs पर ज्यादा मात्रा में आर्टिकल लिखे जाते हैं। गहन अध्ययन की जरूरत नए नए Content Ideas ब्लॉग रीडर्स के लिए ढूंढना होता है।

अब जिसमें आपकी रुचि ही नहीं ऐसे में ना तो आपको सीखने का मन करेगा और थोड़े ही समय के बाद ब्लॉगिंग करियर शुरू होते ही खत्म हो जाएगा। इसलिए अपने नये ब्लॉग के लिए Single Niche चुनते समय उस टॉपिक पर अपनी रुचि और पैशन को हमेशा ध्यान में रखें।

4. अपने Single Niche Blog का भविष्य सोचें

नये ब्लॉगर्स यह सोचकर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं कि हफ्ते में दो या तीन ब्लॉग पोस्ट डाल कर अच्छे अर्निंग की जा सकती है। परंतु बता दें कि Single Niche Blog में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

गूगल सर्च एल्गोरिदम हर महीने रिलीज किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से “हेल्पफुल कंटेंट” को ही प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में हमेशा Niche Blogs बनाने से पहले एक Blog Checklist बना लें।

जिसमें ब्लॉग में किस हफ्ते या महीने के अंदर किस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट डाली जाएंगी जैसी बातें शामिल होती होंगी। तो वहीं कई बार आप ऐसे Niche Topics का चयन कर लेते हैं। जो एक सीमित समय तक चलते हैं।

जैसे कि उदाहरण के तौर पर ‘Big Boss Season’ ले लीजिए। अब ऐसे टॉपिक पर लिखे गए आर्टिकल्स उस समय तक ही गूगल सर्च में दिखाई देंगे। जब तक वह टीवी प्रोग्राम चल रहा होगा। लोगों के द्वारा इस टॉपिक पर सर्च की जा रही होंगी।

प्रोग्राम समाप्त होने के बाद ऐसे टॉपिक पर बनाए ब्लॉग का ट्रैफिक शून्य हो जाएगा। इसलिए हमेशा ऐसे Single Niche Topic का चयन करें जो लम्बे समय तक वैलिड हो। जिस पर कंटेंट की कमी ना हो। विजिटर्स को नए-नए टॉपिक्स पर उस टॉपिक से संबंधित कंटेंट उपलब्ध कराते जाएं।

साथ ही अपने Niche Blog के भविष्य को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ नया सोचते रहे। जो भी जरूरी चीजें ब्लॉग को रैंक करवाने में सहायक होंगी। वह सभी बातें ध्यान में रखें। जिससे कमाई होने के बाद उन बातों को लागू किया जा सके।

जैसे: Guest Posting, कमाई के तरीक़े, दूसरे ब्लॉग से Link Building (Backlink) भविष्य में हम अपने ब्लॉग की रैंकिंग के लिए और क्या जरूरी कदम उठा सकते हैं? सभी बातों को ध्यान में रखें।

5. किन तरीक़ों से Blog Monetize करेंगे

Single Niche Blogs बनाने का सबसे बड़ा फायदा है कि ऐसे ब्लॉग्स पर किसी खास टॉपिक में रुचि रखने वाली ऑडियंस ही विजिट करती है। जिससे ऐसे ब्लॉग्स से अलग-अलग तरीकों से कमाई की जा सकती है।

चाहे वह Affiliate Program, Guest Posting या फिर Sponsored Posts के जरिए कमाई करना ही क्यों ना हो। नये ब्लॉगर्स के लिए ब्लॉग से कमाई करने का एकमात्र तरीका सिर्फ विज्ञापन ही है। परंतु बता दें कि विज्ञापन से भी ज्यादा कमाई दूसरे तरीकों में है। आइए जानते हैं की वह तरीके कौन से हैं।

Blog Monetize करने के विभिन्न तरीक़े इस प्रकार है:

  1. Affiliate Program से ज़्यादा कमाई
  2. Sponsored Post से कमाई
  3. बैकलिंक और गेस्ट पोस्टिंग से कमाना
  4. विज्ञापन के ज़रिए अच्छी कमाई

6. सही Niche Keyword को खोजें

एक Single Niche Blog में किस तरह के Keyword का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है। उस Niche Keyword को ही ब्लॉग का आधार बनाएं।

जैसे कि आपका ब्लॉग ‘Photography’ पर आधारित है तो आप इस कीवर्ड के आधार पर ही लेख लिखें। जिससे ज्यादा ऑडियंस को ब्लॉग पर ला पाएंगे।

खास Niche Keyword ब्लॉग पर आने वाले यूजर्स को संकेत देता है कि यह ब्लॉग विश्वसनीय है। इसी कारण से आप उस Niche Keyword के आधार पर Affiliate Sale भी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आपके Blog Title में वह विशेष Niche Keyword है। तो भी वह ब्लॉग के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर पर Single Niche आधारित ब्लॉग के लिए।

7. अपने Niche से संबंधित Category पर ध्यान दें

अपने ब्लॉग में चुनी गई Niche से संबंधित कैटेगरी ही बनाए। जिससे ऑडियंस और गूगल क्रॉलर ब्लॉग को उस विशेष कैटेगरी में रैंक करवा सके।

आमतौर पर Single Niche ब्लॉग में चार या पांच से ज्यादा कैटेगरी नहीं होनी चाहिए। जिससे विजिटर्स समझ ही ना पाए कि इस ब्लॉग में किस ख़ास कैटेगरी से संबंधित लेख लिखे जाते हैं। आपके द्वारा बनाई गई कैटेगरी में किस टॉपिक के बारे में सबसे ज्यादा लेख लिखे गए हैं यह देखें। जिससे आप अपने उस टॉपिक की रूचि और पैशन के बारे में समझ पाएंगे।

बता दें कि ब्लॉग पर बनाई गई कैटेगरी के हिसाब से ही गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलता है। जिससे ब्लॉग पर विज्ञापन के जरिए कमाई शुरू करेंगे। अगर Niche से संबंधित कैटेगरी ना हो तो गूगल ऐडसेंस टीम विज्ञापन के जरिए कमाई करने के अनुरोध को अस्वीकार कर सकती है।

जिसका कारण है कि वह यह नहीं समझ पाते कि आपका ब्लॉग किस Niche से संबंधित है। सही Niche से जुड़ी Category ना बनाए जाने पर आप ब्लॉग पर विज्ञापन के ज़रिए कमाई नहीं कर सकेंगे।

Single Niche पर ब्लॉग बनाना क्यों ज़रूरी है?

Multi Niche और Micro Niche आधारित ब्लॉग के मुकाबले Single Niche पर बने ब्लॉग्स ज्यादा जल्दी अच्छी रैंकिंग पाते हैं। तो वहीं ऐसे ब्लॉग पर कम ट्रैफिक होने के बावजूद भी विज्ञापन और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए ज्यादा कमाई की जा सकती है।

प्रोफेशनल ब्लॉगर ज्यादा टॉपिक्स पर ब्लॉग बनाने की बजाए Single Niche पर ब्लॉग बनाने की सलाह देते हैं। जिसका कारण है कि आप समय के साथ धीरे-धीरे अपनी Niche के अनुसार जानकारी इकट्ठा करते जाएंगे।

साथ ही किसी एक Niche में एक्सपर्ट बनना। आपकी सफलता के सभी रास्ते खोल देता है। जिसे आप उस Niche से संबंधित दूसरे ब्लॉग्स के लिए आर्टिकल से लिख सकते हैं।

Single Niche Blogs में किसी एक ही टॉपिक पर ज्यादा जानकारी होने के कारण हम अपने रीडर्स को ज्यादा बेहतर कंटेंट उपलब्ध करवा पाते है। जिससे ब्लॉग पर ऐसी ऑडियंस बनती जाती है। जो आपके ब्लॉग के लिए एकदम सही हो। वह दोबारा ब्लॉग पर विजिट करें।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार ब्लॉग पर एक ही Niche Topic के आधार पर Keyword उपयोग किए जाते हैं। जिसे Blog Seo में मदद मिलती है। गूगल क्रॉलर कंटेंट को समझ पाते है कि वह किस Niche से संबंधित है और किस केटेगरी में रैंक करवाने हेतु सही रहेगा।

Single Niche ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखें?

Single Niche ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखें?


“Blogging is conversation, Not a code” जी हाँ, Mike Butcher के द्वारा कही यह बात एकदम सही है। आजकल ब्लॉगिंग को बहुत मुश्किल कहा गया है। जिसमें नये ब्लॉगर आर्टिकल लिखने को लेकर चिंतित रहते है। की आख़िर कैसे एक Niche Blog पर आर्टिकल लिखे जाते है।

ध्यान दें कि ब्लॉग पर कंटेंट लिखना मुश्किल नहीं है। बस, जिस Niche Topic पर ब्लॉग बनाया गया है। उससे संबंधित आपकी रुचि और थोड़ी बहुत जानकारी अवश्य रखें।

Single Niche ब्लॉग को तभी Niche Blog कहा गया है। जिस पर Single टॉपिक पर लेख लिखे जाते है। जिसमे आप आम बोलचाल की तरह रीडर्स को अपनी बात आसान शब्दों में समझानी होती है।

चलिए अपने Single Niche Blog पर ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने संबंधित हर पहलू को बारीकी से समझते हैं। एक ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते समय किन जरूरी बातों को ध्यान में रखना होता है चलिए जानते हैं।

Single Niche ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने संबंधी ध्यान देने योग्य ज़रूरी बातें:

  1. अपने Niche Topic पर रिसर्च करें
  2. चुने गये टॉपिक कि रूप-रेखा तैयार करें
  3. चुने गये Niche Topic पर की-वर्ड रिसर्च करें
  4. आकर्षक Headline तैयार करें
  5. बातचीत के लहजे में लिखें
  6. आर्टिकल में Headings का उपयोग है ज़रूरी
  7. लेख में Rich Media (Images,Video) का उपयोग करें
  8. सोशल मीडिया पर आर्टिकल प्रमोट करें
  9. ब्लॉग रीडर्स की कमेंट्स पर ध्यान दें
  10. रीडर्स के लिए High Quality कंटेंट लिखते रहें

1. अपने Niche Topic पर रिसर्च करें

Blog Niche आधार पर जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है। उससे संबंधित जानकारी इकट्ठा करें। साथ ही उस टॉपिक के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना आवश्यक है।

यूट्यूब या फिर दूसरे ब्लॉग्स से उस टॉपिक से संबंधित रिसर्च करें। जिससे आप उस टॉपिक के बारे में ओर अधिक गहनता से जान और समझ पाएंगे।

चुने गए टॉपिक के बारे में Facts (तथ्य) जैसी महत्वपूर्ण बातें अपने पाठको को बताएं। जिससे वह आसानी से लेख में बताई गई बातों को समझ सके।

🌈टिप्स: अगर आप चुनी गई Single Niche Topic में एक्सपर्ट है तो पहले खुद से कंटेंट के बारे में रिसर्च करके ही लिखें। क्योंकि हर कोई ब्लॉगर अपने यूनिक राइटिंग स्टाइल से कंटेंट तैयार करता है जो प्रभावशाली भी होता है। तो वहीं अगर आपको लेख में किसी चीज की कमी दिखे या कुछ नई जानकारी जोड़ना चाहते हैं तो दूसरे ब्लॉग्स को भी पढ़ें।

2. चुने गये टॉपिक कि रूप-रेखा तैयार करें

जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है। उससे संबंधित जरूरी रिसर्च कर लेने के बाद हर छोटी-बड़ी जानकारी को नोट कर लें। जिससे उस टॉपिक से संबंधित यूनिक आइडियाज़ बाद में आप भूलेंगे नहीं।

जिसमें पोस्ट टाइटल से लेकर उसमें किन Keyword का उपयोग करेंगे। इसके अलावा Headings और Subheading भी लिखेंगे। जिसमें एक क्रमानुसार रीडर्स लेख को पढ़ सकें।

कहने का भाव है कि हम एक आर्टिकल लिखने से पहले रिसर्च कर उससे जुड़ी हर जानकारी नोट्स में लिखते जाएंगे। जो कुछ भी हम लेख में ऐड करेंगे।

3. चुने गये Niche Topic पर की-वर्ड रिसर्च करें

किसी भी Niche Blog के लिए Seo बेहद जरूरी है। जिसमें जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जा रहा है। उससे संबंधित कीवर्ड्स पर रिसर्च की जाती है। जैसे की आप ‘Hosting’ के बारे में लेख लिखेंगे। अब ‘Hosting’ एक Keyword है। जो ब्लॉग टाइटल और डिस्क्रिप्शन में होना चाहिए।

साथ ही इससे मिलते-जुलते Short Tail Keyword और Long Tail Keyword का उपयोग करना चाहिए। जिससे आर्टिकल का Seo प्रभावशाली होगा। ब्लॉग जल्दी अच्छी रैंकिंग हासिल करेगा।

कीवर्ड रिसर्च कर आर्टिकल लिखने से ज़्यादा ऑडियंस तक जानकारी पहुँच सकेगी जिससे ज़्यादा कमाई भी होगी। कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत से फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल आते हैं। जो किसी भी ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए बेहद फायदेमंद है।

4. आकर्षक Headline तैयार करें

Headline यानी कि जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखेंगे। उसका टाइटल गूगल सर्च हो या फिर Direct किसी सोशल मीडिया से ट्रैफिक आना।

हर किसी का ध्यान Blog Headline पर जाता है। जिसको पढ़कर विजिटर्स ब्लॉग पढ़ने आते हैं। इसलिए कम शब्दों में ऐसी हैडलाइन तैयार करें। जो विजिटर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करें।

इसके लिए आप Power Word (Best, Unique, Effective) का उपयोग ब्लॉग टाइटल में कर सकते हैं जिससे आर्टिकल्स की हेडलाइन रीडर्स को आकर्षित लगे और वह क्लिक करने पर मजबूर हो।

ध्यान रखें कि Headline आपके आर्टिकल के कंटेंट को भी दर्शाती है। जो हैडलाइन में लिखा हो उस तरह की जानकारी भी आर्टिकल में लिखी गई हो। जिससे रीडर्स ज्यादा समय ब्लॉग पर बिताए।

5. बातचीत के लहजे में लिखें

जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि ‘Blogging is conversation, Not a code’ जिसमें आपको आर्टिकल लिखने में आम बोलचाल की भाषा का उपयोग करना है। जिसे पाठक कंटेंट के माध्यम से सीधा आपसे जुड़े।

कंटेंट जितना ज्यादा सरल भाषा में लिखा जाएगा। उतना ज्यादा पाठक को कंटेंट पसंद आता है और आसानी से समझ भी। आसान शब्दों का उपयोग करें। जिस करके रीडर्स और ब्लॉग के बीच सही तालमेल होगा वह भी सीखने और समझने की इच्छा जाहिर करेंगे।

6. आर्टिकल में Headings का उपयोग ज़रूर करें

ब्लॉग आर्टिकल लिखते वक्त टॉपिक के बारे में हर जानकारी इकट्ठा करें और उन्हें अलग-अलग हेडिंग्स में बांट दें। जिससे रीडर्स किसी विशेष जानकारी को एक अलग Heading में पढ़ सकेगा।

तो वहीं अगर उस Heading के अंदर कुछ अन्य जानकारी पॉइंट में देनी है तो SubHeadings बनाएं। जिससे रीडर्स कर्मानुसार पूरी आर्टिकल को बिना उलझे पढ़ सके।

Google Bots और Blog Readers के लिए कंटेंट को समझने के लिए हेडिंग्स का उपयोग होना बेहद जरूरी है। जिसके हिसाब से ब्लॉग आर्टिकल के पैटर्न को सरलता से समझ जाता है।

H1, H2, H3, H4, H5 और H6 जैसी अलग-अलग हेडिंग्स होती है। जिसमें H1 आर्टिकल का ‘Headline’ होती है तो वहीं H2 दूसरी हेडिंग होती है। H3 को Subheading कहा जाता है।

  • H1- Major Heading
  • H2- Heading
  • H3- SubHeading
  • H4- Minor Heading

7. लेख में Rich Media (Images,Video) का उपयोग करें

एक परफेक्ट ब्लॉग पोस्ट के लिए आर्टिकल में Images जरूर जोड़ें। अगर आप आर्टिकल टॉपिक के हिसाब से वीडियो भी Youtube पर बनाते हैं तो आप यूट्यूब वीडियो भी ब्लॉग में Embed कर सकते हैं।

आर्टिकल में पिक्चर को जोड़ने से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के तौर पर वह आर्टिकल अच्छी रैंकिंग हासिल करेगा। Image, Video, Keyword और Headline यह एक ब्लॉग आर्टिकल के लिए बेहद जरूरी चीजें हैं।

इसके अलावा जान लें कि लेख में बताई गई ऐसी जानकारी जिसे ‘Text’ में ना समझाया जा रहा हो, वह Image या Videos के माध्यम से समझा सकते हैं। जिससे पाठक को आसानी से सभी चीजें Image, Video के द्वारा समझाएं।

8. सोशल मीडिया पर आर्टिकल प्रमोट करें

एक नया ब्लॉग बनाते वक्त उसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम) से कनेक्ट कर लें। जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए अच्छी Blog Reach प्राप्त कर सकें।

सोशल मीडिया पर अपना आर्टिकल प्रमोट करने का फायदा है कि गूगल क्रॉलर सभी सोशल मीडिया को क्रॉल करते रहते हैं। जिससे गूगल और इन प्लेटफार्म के बीच जानकारी साझा होती रहे।

ऐसे में अगर आप इन प्लेटफार्म पर अपना आर्टिकल शेयर करेंगे। तो Crawlers सोशल मीडिया पर उस आर्टिकल को ढूँढेगे। जिससे उन्हें आर्टिकल को Rank करवाने में समय नहीं लगेगा।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के नजरिए से अपने आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से गूगल सर्च एल्गोरिथम धीरे-धीरे उस ब्लॉग पोस्ट को और आपके ब्लॉग को हाई अथॉरिटी देना शुरू कर देते हैं।

अगर आपके सोशल मीडिया हैंडल्स पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा है तो वहां से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना आसान हो जाता है। हालांकि सोशल मीडिया ट्रैफिक को ऑर्गेनिक ट्रैफिक के मुकाबले गूगल का महत्व देता है।

परंतु धीरे-धीरे सोशल ट्रैफिक ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने में सहायक होता है। इसलिए आर्टिकल लिख लेने के बाद उसके लिंक को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर पर अच्छे तरीके से जानकारी सहित शेयर करें।

9. ब्लॉग रीडर्स की कमेंट्स पर ध्यान दें

किसी भी Niche Blog के लिए उसके रीडर्स की प्रतिक्रिया बेहद जरूरी होती है। जो कि वह आपके द्वारा लिखे आर्टिकल पर कमेंट करके देता है।

Single Niche Blogs में रीडर्स से चुनी गई Niche के आधार पर ही कमेंट के जरिए सवाल करते हैं। रीडर्स के कमेंट का जवाब अच्छे तरीके से सरल भाषा में दें। ताकि आपके और ब्लॉग ऑडियंस के बीच अच्छी बातचीत स्थापित हो सके।

साथ ही रीडर्स कमेंट के जरिए आर्टिकल में जरूरी बदलाव करने हेतु सवाल करते हैं। इससे आप उन सवालों का जवाब आर्टिकल अपडेट करके दे सकते हैं। जिससे रीडर्स को उनके सवालों का जवाब भी मिल जाएगा और लेख को नई जानकारी के अनुसार अपडेट भी आप कर सकेंगे।

10. रीडर्स के लिए High Quality कंटेंट लिखते रहें

अपनी Single Niche के अनुसार High Quality Content ब्लॉग पर डालते रहे। जिससे ब्लॉग रीडर्स नया कंटेंट पढ़ने के लिए दोबारा ब्लॉग पर विजिट करें।

सिंगल टॉपिक ब्लॉग्स पर यूनिक ऑडियंस ब्लॉग के साथ जुड़ती है, जो नया कंटेंट पढ़ने के लिए ब्लॉग पर दोबारा आती रहती है। हालांकि अपने Best Quality Content के जरिए ब्लॉग को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग हासिल करनी होगी।

दूसरे ब्लॉग से बेहतर और यूनीक कंटेंट के जरिए सर्च इंजन में रैंकिंग हासिल करना बेहद आसान है। नए ब्लॉक के लिए उनका यूनीक कंटेंट ही सफलता की चाबी है।

एक बार विश्वसनीय ऑडियंस ब्लॉग पर बना लेने के बाद ब्लॉग को सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा। हफ्ते में तीन या चार आर्टिकल जरूर ब्लॉग पर डालें। जिसे रीडर्स को कुछ नया पढ़ने को मिलता रहे और ब्लॉग से वह जुड़े रहे।

Single Niche Blog और General Blog में क्या अंतर है?

Single Niche पर आधारित ब्लॉग और General Blog में अंतर इस प्रकार है:-

संख्या न:Single Niche BlogGeneral Blog
1. ऐसे ब्लॉग पर किसी एक ख़ास टॉपिक के बारे में लेख लिखे जाते है।General Blogging में किसी भी टॉपिक के बारे में लेख लिख सकते है। इसे आप Multi Niche या Multi Topic Blog भी कह सकते है।
2.Single Niche Blog बाकि दूसरे ब्लॉग के प्रकारों के मुक़ाबले जल्दी अच्छी रैंकिंग हासिल करते है।ज़्यादा टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखने से ज़्यादा बड़ी ऑडियंस को ब्लॉग पर ला सकते है।
3.सर्च इंजन ऑप्टिमिज़ेशन के नज़रिए से Single Topic ब्लॉग का SEO करना आसान है।ऐसे ब्लॉग्स पर ज़्यादातर कमाई विज्ञापन के ज़रिए होती है।
4.एक ही विषय पर लेख लिखने से प्रत्येक आर्टिकल की एक-दूसरे से अच्छी लिंक बिल्डिंग होती है। जो ब्लॉग को बढ़िया सर्च इंजन रैंकिंग पोजीशन (SERP) दिलाने में सहायक है। जनरल ब्लॉग को गूगल रैंकिंग पोजीशन पाने में बाक़ी दूसरे निश ब्लॉग के मुक़ाबले ज़्यादा समय लगता है।
5.सिंगल निश ब्लॉग पर सिर्फ़ ऐसी ब्लॉग ऑडियंस आकर्षित होती है। जो सिंगल टॉपिक के बारे में पढ़ना चाहती हो।ब्लॉगर्स लगभग हर टॉपिक को जनरल ब्लॉग में कवर कर सकते है। जिससे ज़्यादा कमाई की जा सकती है।
6.ऐसे ब्लॉग से विज्ञापन के अलावा कई अलग-अलग तरीको से कमाई की जा सकती है। उदाहरण: एफ़िलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, गेस्ट पोस्टिंग.ऐसे ब्लॉग में Content Ideas की बिल्कुल भी कमी नहीं होती।
7.सिंगल टॉपिक ब्लॉग पर Returning Visitors की संख्या ज़्यादा होती है। क्यूकी वह एक ही विषय के बारे में जानकारी लेना चाहते है।शुरू में High Difficulty Keywords पर काम नहीं कर सकते। ब्लॉग अथॉरिटी पाने में समय लगता है।
8.सिंगल निश ब्लॉग पर कंटेंट लिखने की आइडियाज़ की कमी होती है। जिससे ब्लॉगर्स को कड़ी मेहनत कर कंटेंट आइडियाज़ ढूँढने पड़ते है।General Blog में Theme Custmization की तरफ़ ज़्यादा ध्यान दिया जाता है। जिसका कारण है अलग-अलग विषयों की कैटेगरी और कंटेंट रीडर्स ब्लॉग सही से समझ में आएँ।
9.सिंगल निश ब्लॉग्स को ख़ास टॉपिक में रुचि और आर्टिकल लिखने के चलते। आप ऐसे ब्लॉग को उस फील्ड में एक ब्रांड की तरह देख सकते है।रीडर्स और गूगल बोट्स समझ नहीं पाते की आख़िर ब्लॉग किस Niche से संबंधित है। किस कैटेगरी में ब्लॉग रैंक करवाया जाएँ।
10.ऐसे ब्लॉग्स बनाने के लिए किसी ख़ास एक विषय में रुचि, ज्ञान, नया सीखने का जुनून होना बेहद ज़रूरी है। जिससे आप अपने कंटेंट के ज़रिए पाठको की समस्या का समाधान दे सकेंगे। जनरल ब्लॉग से जल्दी कमाई करना मुश्किल है। इसके लिए सही रणनीति के तहत काम karna ज़रूरी है।

क्या Single Niche ब्लॉगिंग शुरू करना फ़ायदेमंद है?

एक General Blog के मुकाबले Niche Blogging करना बेहद फायदेमंद है। दरअसल Single Niche Blogging से कम समय में कमाई शुरू की जा सकती है। जिससे आपके अंदर उस Niche के बारे में और ज्यादा जानकारी और सीखने की क्षमता विकसित होती है।

तो वही Single Niche पर ब्लॉग बनाने से लगभग हर तरह के तरीके से कमाई की जा सकती है जबकि जनरल ब्लॉग में यह संभव नहीं। Single Niche Blogs पर पर लोग विश्वास करते हैं।

साथ ही गूगल भी ऐसे ब्लॉग पर जल्दी High Ranking देता है। जिसका कारण है कि एक ही टॉपिक पर लेख लिखे जाने से लोग उस Niche से संबंधित जानकारी ही ब्लॉग पर पढ़ने आते हैं। साथ ही गूगल भी उस खास Niche में ब्लॉग को अथॉरिटी देता है।

Single Niche Blogs कमाई में कैसे है?

Single Niche Blog कमाई के नज़रिए से लाभदायक तो होते है ही परंतु Niche Blog की कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है की आप उस Niche के बारे में क्या जानते है। क्या आप बाक़ी दूसरे ब्लॉगर्स से बेहतर और High Quality Content रीडर्स को उपलब्ध कराओगे।

हर नया ब्लॉगर जल्दी कमाने के उद्देश्य से Niche Blogging तो शुरू कर देता है। परन्तु कुछ ख़ास जानकारी रीडर्स को ना देने के चलते। उनके ब्लॉग के Returning Visitors कम ही रहते है। जिससे वह Niche Target Audience बना नहीं पाते और कम कमाई कर पाते है।

Single Niche पर ब्लॉग बनाने में ज़्यादा कमाई करने का एकमात्र तरीक़ा Organic Traffic ही है। जो की सिर्फ़ आपके द्वारा Best Quality Content रीडर्स को देने पर निर्भर है।

ज़्यादा ट्रैफिक यानि High Earning Advertisers के विज्ञापन ब्लॉग पर दिखना। तो वही बता दे की Single Niche Blog पर ज़्यादा कमाई करने के लिए किन तरीक़ों को ब्लॉग पर अप्लाई कर रहे है। यह बेहद ज़रूरी है।

ऐसे ब्लॉग पर विज्ञापन के अलावा Monetization के कई अलग-अलग तरीक़े है। जैसे: Affiliate Marketing और Sponsored Posts. समय के साथ अनुभव पाने के बाद आप Affiliate Marketing और Sponsored Post के बारे में जानकारी इक्कठी कर इनसे कमाई शुरू कर सकते है।

इसके अलावा हमेशा यह भी ध्यान रखे की Blog Audience किस तरह के कंटेंट को पढ़ने में ज़्यादा रुचि दिखा रही है। जिससे आप ऐसी ऑडियंस को Affiliate Program के तहत टारगेट कर कमाई कर सकते है।

भारत के Top Successful Single Niche Blogs कौन से है?

भारत में ब्लॉगिंग का ट्रेंड वर्ष 2014 से काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है। उस समय केवल हिन्दी भाषा में ही ज़्यादातर ब्लॉग साईट शुरू किए जाते थे। परंतु धीरे-धीरे इंटरनेट के ज़्यादा उपयोग से लोग ऑनलाइन पैसा कमाना के तरीको में दिलचस्पी दिखाने लगे।

जिसके चलते ज़्यादातर लोग यूट्यूब और शेष बचे लोग ब्लॉगिंग में रुचि लेने लगे। इंडिया में आज ज़्यादातर ब्लॉग्स Single Niche पर ही बने है। जो इंगलिश भाषा में कंटेंट लिखते है और महीने के $100 से $1000 तक कमा रहे है।

परन्तु आज जिन Top Successful Niche Blogs के नाम बताने जा रहे है। उनकी कमाई $1000 से भी ज़्यादा है। तो वही Affiliate के ज़रिए भी यह अलग से कमाई करते है।

भारत के Top Successful Single Niche Blogs के नाम इस प्रकार है:

  1. Techpp.com (Technology)
  2. Bloggerspassion.com (Blogging)
  3. Vegrecipesofindia.com (Veg Recipe)
  4. Inditales.com (Travel)
  5. Piunikaweb.com (Technology)
  6. Bloggersides.com (Digital Marketing)
  7. Missmalini.com (Fashion and Lifestyle)
  8. labnol.org (Tech Guide, How to)
  9. Shoutmeloud.com (Blogging)
  10. Mylittlemoppet.com (Parenting Blog)

Single Niche Blog के क्या नुक़सान है?

कुछ वर्ष पहले के मुकाबले ब्लॉगिंग में प्रतियोगिता की भावना सबसे ज्यादा बढ़ी है। जिसमें लगभग ऐसा कोई टॉपिक नहीं जिसके बारे में ब्लॉग पर जानकारी ना दी जा चुकी हो।

खैर कंपटीशन तो चलता ही रहेगा। Niche Blog के कुछ नुकसान के बारे में जानते हैं। चाहे आप इसे एक Single Niche Blog शुरू करने से पहले सामने आने वाली चुनौतियों के रूप में ले लीजिए या फिर नुकसान के रूप में।

Single Niche Blogging के नुक़सान इस प्रकार है:

  1. सीमित ऑडियंस- Niche Blog में किसी खास टॉपिक पर लेख लिखे जाते हैं। जिसमें कम ऑडियंस होती है। जिसके चलते अगर Multi Niche ब्लॉग की तुलना में कम ट्रैफिक और कई Niche पर कम कमाई देखी जा सकती है।
  2. ज़्यादा कंपीटिशन- Niche Blog में सबसे ज्यादा कंपटीशन होता है। किसी भी Niche को चुने तो उस पर ऐसा कोई टॉपिक नहीं जिसके बारे में दूसरे ब्लॉग्स पर बात ना की जा चुकी हो। जिसके चलते उस विशेष टॉपिक पर लेख लिखने वाले नए ब्लॉग्स पुराने ब्लॉग्स की तुलना में देरी से सफलता पाते हैं।
  3. सीखने के कम अवसर- Single Niche में एक ही टॉपिक पर अपने विजिटर्स को जानकारी देनी होती है। जिसके चलते हम किसी नये टॉपिक के बारे में नहीं सीख पाते।
  4. कम ट्रैफिक की समस्या- ऐसे ब्लॉग में किसी खास टॉपिक का चुनना ही सबसे पहला जरूरी कदम है। ध्यान रहे ऐसे टॉपिक को ना चुने जिसमें ट्रैफिक बेहद कम हो। अन्यथा आप सिर्फ अपना समय खराब करेंगे। कम ट्रैफिक यानी कम एडवर्टाइज से विज्ञापन के जरिए भी कमाई कम होगी।
  5. कुछ निश पर कम कमाई- बिना Niche Market Research के ब्लॉग बनाना आपको परेशानी में डाल सकता है। जिस पर कम ट्रैफिक होने के चलते ना तो आप विज्ञापन से कमाई कर सकेंगे ना ही एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए।

ब्लॉग शुरू करने के लिए 60+ Best Single Niche Blogging Ideas 2023

वैसे तो इंटरनेट पर लगभग हर तरह के टॉपिक से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने को मिल जाएंगे। जिस पर लगभग हर विषय से संबंधित जानकारी पढ़ने को मिल जाती है।

परंतु अगर आप नीचे दिए गए Single Niche Topic Ideas में से किसी एक Niche Topic को चुन ब्लॉग बनाते हैं और पाठकों को नई यूनिक जानकारी दे सकते हैं तो आपके लिए Niche Blogging काफी काफी फायदेमंद साबित होगी।

नीचे हमने पिक्चर में 60+ Best Single Niche Blogging Ideas दिए हैं। जिनमें से आप अपनी रुचि अनुसार Niche Topic चुनकर उस पर काम कर सकते हैं।

50+ Best Single Niche Blogging Ideas 2023
50+ Best Single Niche Blogging Ideas 2023

अपने नये ब्लॉग के लिए Single Niche कैसे चुनें?

किसी भी तरह के ब्लॉग के लिए Perfect Niche चुनने से पहले यह अवश्य देखें कि आप ब्लॉगिंग शुरू करने में सीरियस हो या नहीं? अगर आपने किसी की देखा-देखी में ब्लॉगिंग शुरू करने का निर्णय लिया है तो थोड़ा रुकिए,गहन विचार कर सोचे।

आज के समय में ब्लॉगिंग खासकर Niche Blogging पर कंपटीशन ज्यादा है। इसलिए सबसे पहले आत्मचिंतन कर अपने आप को इस फील्ड के लिए तैयार करें।

अपने नए ब्लॉग के लिए Niche को चुनते वक्त निम्नलिखित तीन बातों को हमेशा ध्यान में रखें:

1. आपकी रुचि किसमें है

Perfect Niche चुनने से पहले देखे कि आप किन चीजों के बारे में सीखना और जानना पसंद करते हैं। बिना किसी खास रूचि के ब्लॉगिंग करना असंभव है। आपकी रूचि किसी भी फील्ड में हो सकती है। जिसे: टेक्नोलॉजी, हेल्थ, फूड, कंप्यूटर इत्यादि।

2. वर्तमान में क्या ट्रेंडिंग है

ऐसे टॉपिक को चुनें जिसका ट्रेंड कभी ख़त्म ना हो। लंबे समय तक ब्लॉगिंग करने के लिए किसी भी टॉपिक के ट्रेंड के बारे में जानना जरूरी है। उदाहरण: ‘टेक्नोलॉजी’ ऐसा टॉपिक है जिस पर कंटेंट की कभी कमी नहीं होगी।

साथ ही टेक्नोलॉजी ही भविष्य है। ऐसे टॉपिक का ट्रेंड हमेशा रहेगा। जबकि किसी ‘टीवी प्रोग्राम’ से संबंधित जानकारी देने के लिए ब्लॉग बनाना तभी तक ट्रेंडिंग में होगा। जब तक वह टीवी प्रोग्राम चलेगा।

किसी भी Niche का ट्रेंड वर्तमान में कैसा है और पिछले 5 सालों में कितने ज्यादा लोगों ने उस टॉपिक पर सर्च किया है? यह जानने के लिए आप ‘Google Trend’ का उपयोग कर सकते हैं।

3. किस टॉपिक के बारे में है ज्ञान

एक डॉक्टर को हेल्थ संबंधी चीजों के बारे में ज्ञान होगा। तो वहीं अगर आप अध्यापक हैं तो एजुकेशन संबंधित विषयों पर। ठीक इसी प्रकार अगर आप किसी फील्ड में माहिर है तो आप ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर पाठकों को सही यूनिक जानकारी दे सकते हैं।

निष्कर्ष- (Single Niche Blog Kya Hai In Hindi)

अंत में दोस्तों, हमें पूरा विश्वास है कि आप इस आर्टिकल से Single Niche Blog के बारे में पूरी जानकारी जान पाए होंगे। बता दें कि आज इंडिया में जितने भी नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर ब्लॉग सिंगल निश पर ही बने हैं।

अब वह कोई भी एक Niche हो सकती है। जिसका मतलब है कि आने वाले कुछ ही वर्षों में Niche Blog में सबसे ज्यादा कंपटीशन देखा जाएगा। अगर आपके पास Unique Single Niche Idea है। जिस पर ट्रैफिक ज्यादा है। परंतु कंटेंट की कमी है तो आप ऐसे सुनहरे अवसर को ना छोड़े।

कीवर्ड रिसर्च करके ही Single Niche Blogging शुरू करें। आप क्या कुछ नई वैल्यू पाठकों को दे सकते हैं। अपना ब्लॉग शुरू करके ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करें।

हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख पर Single Niche क्या है? अपना Single Niche Blog कैसे बनाएँ? से संबंधित जानकारी जरूर इंफॉर्मेशन लगी होगी। हमारा लक्ष्य अपने पाठकों को ब्लॉगिंग नहीं से संबंधित सही जानकारी देना है।

अगर आपको इस ब्लॉग पर Single Niche संबंधी जानकारी पसंद आई। तो इस लेख को अपने मित्रों में अवश्य शेयर करें। साथ ही Blogging Niche से संबंधित कोई भी सवाल हो हमें कमेंट में अवश्य लिखें।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment